Hit-And-Run Case: सलमान खान के खिलाफ अब SC में होगी सुनवाई !
New Delhi : हिट एंड रन मामले में सलमान खान की मुश्किल बढ़ सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने Salman Khan के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील सुनवाई के लिए मंज़ूर कर ली है. Salman khan को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था, इसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
महाराष्ट्र सरकार ने मामले की फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई की अपील की है. इस मामले को सुन रहे जज जस्टिस जे एस खेहर ने इससे मना कर दिया था, उन्होंने कहा कि इसके लिए चीफ जस्टिस से दरख्वास्त करें.
The Supreme Court on Friday film actor Salman Khan to respond to the appeal filed by the Maharashtra government against his acquittal by the Bombay High Court in the 2002 hit-and-run case.
आपको बता दें कि 2002 हिट एंड रन केस में मुंबई सेशंस कोर्ट ने मई 2015 में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने बीते दिसंबर में सलमान को बरी कर दिया था.